Bihar News: नवादा के नगर थाना क्षेत्र के राम नगर मोहल्ले में सोमवार (28 अप्रैल) की शाम एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गोपाल नगर मोहल्ला निवासी रामपदारथ यादव के 17 वर्षीय बेटे काजू कुमार के रूप में हुई है. पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राम नगर के पास सड़क को जाम कर दिया. लगभग 5 घंटे के बाद रात के 12 बजे एसपी अभिनव धीमान पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया.
...और किशोर को खदेड़कर मारी गोली
जानकारी के मुताबिक काजू कुमार राम नगर मोहल्ले से गुजर रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. बचने के लिए जब काजू भागने लगा तो उसे खदेड़ते हुए गोली मारी गई. भागते हुए काजू गोपाल नगर स्थित अपनी बुआ के घर के नजदीक पहुंचा. लहुलूहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.
पुलिस कांस्टेबल पर धमकी देने का आरोप
गोलीबारी की आवाज सुनकर लोग सहम उठे. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. घायल किशोर को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोगों का आरोप है कि 10 दिन पहले एक उदय कुमार नाम के पुलिस कॉन्स्टेबल ने किशोर को जान से मारने की धमकी दी थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हत्या मामले में जेल जा चुका है काजू
बताया जाता है कि काजू हत्या से जुड़े एक मामले में जेल जा चुका था. हाल में ही वह बाहर निकला था. पिछले साल (2024) 3 अगस्त को शहर के संकटमोचन मंदिर के समीप नवल कुमार यादव के बेटे राहुल कुमार और भतीजे श्रवण कुमार पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया था. उसी रात इलाज के दौरान राहुल कुमार की मौत हो गई थी. राहुल के पिता की शिकायत पर काजू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
वहीं गोलीबारी की घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ हुलास कुमार, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंचे. फॉरेसिंक टीम ने भी घटनास्थल पर बारीकी से पड़ताल की. डीएसपी हुलास कुमार के अनुसार, मृतक और आरोपी के बीच पुराना विवाद चल रहा था. मृतक के परिजनों का कहना है कि आरोपी उदय कुमार एक पुलिसकर्मी है जिसने 10 दिन पहले किशोर को धमकी दी थी. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि काजू को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था लेकिन वह किशोर था. कोर्ट में खुद को नाबालिग बताया. इसके बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया था. जुवेनाइल कोर्ट से जमानत लेकर बाहर आया था.
यह भी पढ़ें: Gopalganj Encounter: बिहार के गोपालगंज में एनकाउंटर, 2 अलग-अलग मुठभेड़ में 4 बदमाशों को लगी गोली