Bihar News: बिहार के अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के उदाहाट हाई स्कूल मैदान में सोमवार को वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सभा का आयोजन किया गया. इस सभा के दौरान कुछ युवकों ने मंच के सामने फिलिस्तीन का झंडा लहराया, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि एबीपी न्यूज़ इस फोटो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल फोटो पर संज्ञान लेते हुए महलगांव थाना पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
पूर्व सांसद सरफराज आलम ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सभा का आयोजन किया था. इस सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. सभा खत्म होने के बाद लोग अपने घर लौट गए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने का फोटो सामने आया.
विरोधियों ने बदनाम करने की साजिश रची है- सरफराज आलममामले को लेकर सरफराज आलम ने कहा कि उनकी सभा में खलल डालने की पहले से कोशिश हो रही थी. विरोधियों ने उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश रची है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गहन जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं मामले पर एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि महलगांव थाना पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.
पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे थे नारेबता दें कि बिहार के लखीसराय से भी दो पहले कुछ इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आरजेडी की तरफ से कैंडल मार्च निकाला गया. इस मार्च के दौरान कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए कैलाश प्रसाद सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी के शतक लगाते ही समस्तीपुर में मनाई गई दिवाली, जमकर फोड़े पटाखे, क्या बोले कोच और अंपायर?