बेतिया: जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौतों की संख्या आठ से बढ़कर अब 16 हो गई है. पहले जिन आठ लोगों की मौत हुई थी उनके परिजनों का कहना था कि जहरीली शराब पीने से उनकी मौत हुई है. अब आंकड़ा बढ़ने के बाद खलबली मच गई है. इस मामले में देउरवा गांव के दो चौकीदारों को निलंबित भी कर दिया गया है. पुलिस ने अब तक पांच लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, कई जगहों पर पुलिस छापेमारी भी कर रही है. 

एक युवक में हो चुकी शराब पीने की पुष्टि

हालांकि गांव वालों का अब भी यही कहना है कि जहरीली शराब पीने से सबकी मौत हुई है. इलाजरत मुमताज में शराब पीने की पुष्टि की जा चुकी है. जिलाधिकारी कुंदन कुमार का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलफा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गांव में मेडिकल की टीम कर रही है कैंप

जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में किसी भी को बख्शा नहीं जाएगा. हर तरह के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जिला पदाधिकारी ने कहा कि देउरवा गांव में मेडिकल टीम भी गई है. कैंप लगाया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. टीम में डॉर्क्ट्स, नर्स सहित अन्य कर्मी शामिल हैं.

मरने वाले कुल 16 लोगों के ये हैं नाम

  • लतीफ साह
  • रामवृक्ष चौधरी
  • भगवान पंडा
  • नईम हजाम 
  • सुरेश साह
  • इजहार हुसैन
  • रातुल मियां
  • झुन्ना मियां
  • भुट्टु मियां
  • तेज मोहम्मद
  • जवाहिर मियां
  • जुलफान मियां
  • हीरालाल डोम
  • अमिरूल साह
  • इजहारूल अंसारी
  • झुन्ना मियां (2)

डीएम और उत्पाद विभाग की टीम ने किया गांव का दौरा

बता दें कि घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और बीते गुरुवार की देर रात ही डीएम ने गांव का दौरा किया था. वहीं, अगले दिन शुक्रवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने नरकटियागंज एसडीपीओ के नेतृत्व में गांव में छापेमारी की थी. डॉग स्कवॉयड की मदद से धंधेबाजों के घर की पड़ताल भी की गई थी.

(इनपुटः कैलाश कुमार)

यह भी पढ़ें- 

कटिहारः फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस तो भीड़ ने किया जानलेवा हमला, वाहन को किया क्षतिग्रस्त

बिहारः छात्रा के साथ 3 महीने से प्रधानाचार्य कर रहा था दुष्कर्म, तस्वीर के नाम पर करता था ब्लैकमेल