सुपौलः जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में शुक्रवार की रात एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. इस दौरान गोली लगने से दुल्हन जख्मी हो गई. गोली लगते ही दुल्हन स्टेज पर ही गिर पड़ी. आनन-फानन में लोगों ने उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सहरसा रेफर कर दिया जहां उसका निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. घटना के बाद अफरातफरी मच गई.


हर्ष फायरिंग के दौरान दुल्हन के पैर में लगी गोली


बताया जाता है कि बारात पहुंचने के बाद वरमाला होना था. बारात आने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने पहले बारातियों का स्वागत किया. इसके बाद वरमाला के लिए दूल्हा-दुल्हन को स्टेज पर लाया गया. इस दौरान स्टेज के सामने से किसी ने हर्ष फायरिंग की जिससे सीधे गोली जाकर दुल्हन के पैर में लग गई. 


आनन-फानन में लोगों दुल्हन को चिकित्सक के पास ले गए उसके बाद उसकी जान बचाई जा सकी. बताया जाता है कि पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई है जिसकी वजह से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. प्रतापगंज के गोविंदपुर में सुपौल के किसनपुर खाप गांव से वर पक्ष दिलीप यादव की बारात आई थी.


वीडियो के आधार पर घटना की हो रही जांच


गोली लगने से जख्मी हुई दुल्हन का वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में प्रतापगंज थाना के अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने इस मामले में आवेदन प्राप्त नहीं दिया है. वीडियो फुटेज है उसके आधार पर ही जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी.


यह भी पढ़ें-


Bihar Corona Update: 24 घंटे में बिहार में मिले कोरोना के 90 नए मरीज, एक्टिव केसों की संख्या भी घटी


बिहारः छात्रा के साथ 3 महीने से प्रधानाचार्य कर रहा था दुष्कर्म, तस्वीर के नाम पर करता था ब्लैकमेल