आज (15 अगस्त 2025) देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराया. तिरंगे को सलामी दी. परेड हुआ और अलग-अलग विभागों से झांकियां निकाली गईं. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों की सरकार के द्वारा युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा रही है. 2020 में सात निश्चय- 2 में हम लोगों ने तय किया 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार दिए जाएंगे तो ये तो हो ही गया और बढ़ ही रहा है. अब तय किया है कि अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिए जाएंगे.
सीएम ने कहा कि राज्य में 2005 की तुलना में हत्या, लूट, अपहरण और डकैती की घटनाओं में अब बहुत कमी आई है. अब डर-भय का वातावरण नहीं है. लोग देर रात तक बाजार हाट का काम कर रहे हैं. बिना डर-भय के आ-जा रहे हैं. शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में ध्यान दिया गया है. पहले स्कूल बहुत कम था. शिक्षकों की कमी थी. इसके कारण पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती थी. आप सब जानते हैं कितना ज्यादा किया गया है.
'शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाई गई योजना'
नीतीश कुमार ने कहा, "शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लड़के-लड़कियों के लिए पोशाक एवं साइकिल योजना चलाई गई. लड़कियों को 12वीं पास करने पर 25 हजार और ग्रेजुएट होने पर 50 हजार रुपये की राशि दी जा रही है. अब लड़कियां भी खूब पढ़ रही हैं. स्कूलों में लड़के-लड़कियों की संख्या बराबर हो रही है. अब सरकारी शिक्षकों की संख्या पांच लाख 12 हजार हो गई है."
उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का भी गांधी मैदान में आए लोगों के सामने जिक्र किया. कहा कि शुरू से ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया गया है. पहले स्वास्थ्य व्यवस्था खराब थी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए प्रति माह मात्र 39 मरीज ही आते थे. अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औसतन 11 हजार 600 मरीज आते हैं. हम लोगों ने 2006 से अस्पतालों में मुफ्त दवाइयों की व्यवस्था की.
उन्होंने कहा कि पीएमसीएच को 5400 बेड तथा अन्य पांच पुराने मेडिकल कॉलेज को 2500 बेड का किया जा रहा है. आईजीआईएमएस में तो कुछ नहीं होता था. उसको भी हमने कह दिया है कि 3000 बेड का बनाया जाएगा. अब वहां देखिए कितना काम हो रहा है. कितने लोग अब इलाज कराने जा रहे हैं.
अब पटना पहुंचने में पांच घंटा लगता है: नीतीश
सीएम ने कहा, "राज्य में सड़कों पुल पुलियों का निर्माण कराया गया है. अब राज्य में सबसे दूर से पटना पहुंचने में पांच घंटा लगता है. सात निश्चय के तहत अनेक काम किए गए. हर घर नल का जल, हर घर बिजली आदि का काम पूरा हो गया है. 2020 में भी सात निश्चय-2 के तहत भी काम चल रहा है."