पटना: चार दिवसीय महापर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ गुरुवार को सम्पन्न हो गया. छठ व्रतियों ने बच्चों की लंबी आयु के साथ-साथ सुख शांति की कामना के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. हालांकि, छठ पर्व के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार गया जिले के गया-डोभी रोड स्थित जिन्दापुर तालाब में छठ के दौरान डूबने से 19 वर्षीय दीपक कुमार की मौत हो गई है. 


नाराज परिजनों ने किया हंगामा


बुधवार की देर शाम अर्घ्यदान के दौरान दीपक कुमार तालाब में नहाने गया था, लेकिन वो वापस नहीं लौटा. स्थानीय लोगों ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका. गुरुवार की दोपहर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और गोताखोरों की मदद से दीपक कुमार का शव को बाहर निकाला गया. घटना के बाद नाराज परिजनों ने शव के साथ गया-डोभी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. वहीं, आगजनी कर प्रदर्शन किया.


Bihar Poisonous Liquor: समस्तीपुर में जहरीली शराब से एक और युवक की मौत, दूसरा भर्ती, दस दिनों में 8 लोगों की गई जान


सहरसा के दो अलग-अलग जगहों पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. पहली घटना सिमरी बख़्तियारपुर के बलवाहाट के कांठो छठ घाट की है. बादल कुमार नाम का शख्स यहां अर्घ्य देने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और अधिक पानी में चले जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना महिषी थाना क्षेत्र के सत्तरवार गांव की है, जहां उगते सूर्य को अर्घ्य देने के छठ घाट पहुंचे शशि कुमार की डूबने से मौत हो गई. 


नहाने के दौरान हुआ हादसा


इधर, बिहार के सुपौल जिला मुख्यालय स्थित शनि मंदिर पोखर में एक 25 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना बुधवार की है. मृतक युवक अपने परिवार के साथ उक्त छठ घाट पर संध्या अर्घ्य देने के लिए पहुंचा था. मृतक की पहचान अशोक झा के बेटे दीपक कुमार झा (25) के रूप में की गई है. वो अर्घ्य देने से पहले स्नान के लिए तालाब में उतरा था. इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. बिहार के छपरा के दरियापुर में भी घाट पर छठ पूजा के दौरान नहाने के समय एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है. 


बिहार के बक्सर में बुधवार की शाम तिलकराय हाता थाना ओपी क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव में ननिहाल आए दस वर्षीय बिट्टू यादव की मौत हो गई. वो कुएं में डूब गया था. बिट्टू घर से बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान यह घटना हुई है. इधर, पश्चिमी चंपारण के बेतिया के जगदीश के झाखरा में रामायण सहनी के 17 वर्षीय पुत्र प्रदीप सहनी की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बता दें कि पांच युवक पोखर में डूबे थे. हालांकि, चार को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था.


पूर्णिया जिले के सिटी काली मंदिर घाट पर सौरा नदी में स्नान के दौरान बसंत विहार मोहल्ले के सुबोध साह और भवानीपुर प्रखंड के शहीद गंज गांव में अर्घ्य देने के दौरान एक 10 वर्षीय बालक की मौत हुई है. इधर, पटना से सटे दानापुर के शाहपुर घाट पर विवेक कुमार की डूबकर मौत हो गई. वो खरना के दिन प्रसाद के लिए पानी लेने गया था. वहीं, बेगूसराय में भी एक युवक की डूबकर मौत हुई है.



यह भी पढ़ें -


बिहारः शहाबुद्दीन की बेटी की शादी के लिए शाही अंदाज में तैयारी, शाहरुख खान, नीतीश कुमार समेत कई VVIP को न्योता


Bihar News: गोपालगंज में हुई मौतों के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहंचे चिराग पासवान, नीतीश कुमार से की ये मांग