अमेठी: यूपी के अमेठी में जिला पंचायत की लड़ाई बीजेपी के राजेश अग्रहरि और सपा की शीलम सिंह के बीच है. राजेश अग्रहरि बड़े मसाला कारोबारी हैं. वह वार्ड-30 से जिला पंचायत सदस्य चुने गए. वह सांसद स्मृति ईरानी के करीबी माने जाते हैं. सपा की शीलम सिंह की बात करे तों सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की पत्नी हैं. वह वार्ड- 8 से जिला पंचायत सदस्य बनी हैं. वह दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य बनी हैं.

अमेठी के सियासी गणित पर एक नजर 

  • कुल सदस्य- 36
  • जीत के लिए- 19
  • बीजेपी -08
  • एसपी- 09
  • बीएसपी- 03
  • कांग्रेस-01
  • निर्दलीय-15

इसबार सपा और बीजेपी में से किसी के पास जादुई आंकड़े नहीं है. ऐसे में हार-जीत का फैसला निर्दलीय सदस्यों के वोट पर टिकी हुआ है.

बता दें, उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए जिनमें इटावा जिले को छोड़कर 21 निर्वाचित अध्यक्ष सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के हैं. इटावा में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया था कि प्रदेश के 22 जिलों- सहारनपुर, बहराइच, इटावा, चित्रकूट, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, बांदा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, मऊ, वाराणसी, पीलीभीत और शाहजहांपुर में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.

ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव से मिले AAP सांसद संजय सिंह, यूपी में सियासी हलचल तेज

ओम प्रकाश राजभर बोले- असदुद्दीन ओवैसी बन सकते हैं यूपी के मुख्यमंत्री, करना होगा ये काम

ये भी पढ़ें.

इस संवैधानिक नियम के फेर में फंसकर हुई सीएम तीरथ सिंह रावत की विदाई, पढ़ें ये रिपोर्ट