आगरा, एबीपी गंगा। ताजनगरी में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. संक्रमण अदालत तक पहुंच गया है. सोमवार को दीवानी परिसर में न्यायिक अधिकारी सहित 11 और ग्राम न्यायालय बाह में पेशकार कोरोना संक्रमित मिले हैं. दीवानी परिसर और न्यायालयों को दो दिन के लिए बंद किया गया है.


दीवानी में एक न्यायिक अधिकारी, नौ कर्मचारी और एक कोर्ट मोहर्रिर संक्रमित मिले हैं, जबकि ग्राम न्यायालय बाह में रीडर संक्रमित हैं. जिला जज मयंक कुमार जैन ने अपर जिला जज राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति की आख्या पर संज्ञान लेते हुए दीवानी कचहरी और ग्राम न्यायालय बाह को दो दिन के लिए बंद कर दिया है.


इन दो दिनों में न्यायालय परिसरों को सैनिटाइज किया जाएगा. अधिकारी और कर्मचारियों के संपर्क के लोगों के टेस्ट कराने के लिए बोला गया है. 15 और 16 सितंबर के वादों में 12 और 13 अक्तूबर की तिथियां नियत की गई हैं.


ऐसे करें कोरोना से बचाव
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के लिए अब तक कोई दवाई या टीका उपलब्ध नहीं है. कोरोना से एकमात्र सावधानी ही बचाव का उपाय है. कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग निम्न सावधानियां बरतें-


1. नियमित तौर पर हाथ धोएं ताकि छूने से आया संक्रमण न लगे
2. सोशल डिस्टेंसिंग यानि सामाजिक दूरी का पालन करे
3. बाहर जाते समय या किसी से बात करते समय मुंह और नाक को ढक कर रखें.
4. जहां तक संभव हो घर पर ही रहने का नियम का पालन करें.
5. खानपान का विशेष ध्यान रखें.
6. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वस्तुओं का सेवन करें


ये भी पढ़ेंः


मसूरीः कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट बोले- कोरोना फंड की आड़ में हो रहा घोटाला


कानपुरः बिकरू गांव में सुनाई देती हैं आवाजें, दिखता है विकास दुबे, भूत का है साया ?