मसूरी, एबीपी गंगा। मसूरी में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिश्ट ने राज्य की त्रिवेन्द्र रावत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद करने का कुचक्र चलाया जा रहा है. जिला योजना के बजट में 50 प्रतिशत से अधिक की कटौती की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की आड़ में राज्य की पंचायतों को मिलने वाली धनराशि में बड़ा गोलमाल किया जा रहा है.


जोत सिंह ने कहा कि मनरेगा योजना के लिए सामग्री की आपूर्ति के लिये सरकार ने हर जिले में अपने चहेते लोगों को ठेकेदार नियुक्त कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि जिला प्रधानों को इन ठेकेदारों से मनमाने दामों पर समान खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है.


कोरोना संक्रमण रोकने में विफल
कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्तराखंड सरकार केंद्र सरकार की तरह राज्य में कोरोना के संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा प्रतिदिन एक लाख के करीब तक पहुंच गया है. जोत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिदिन का कोरोना संक्रमण का औसत अब एक हजार पार कर गया है. जिलों में जो कोविड नियंत्रण केंद्र बनाये गए हैं, उनमें अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड नियंत्रण के लिए जारी फंड में सरकार की सरपरस्ती में भारी घोटाला किया जा रहा है.


रोजगार के मुद्दे पर घेरा
कांग्रेस नेता ने इन दिनों देश में युवाओं के गुस्से का कारण बने रोजगार के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त त्रिवेंद्र सरकार राज्य में बेरोजगारों को रोजागर देने में भी फिसड्डी साबित हुई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बेरोजगार प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लॉन्च की है. लेकिन उसकी जटिल प्रक्रिया और लोगों तक जानकारी न पहुंचने के कारण प्रवासियों को इसका बिलकुल भी लाभ नहीं मिल पाया है. राज्य सरकार ने न तो अपने स्तर से स्वरोजगार की योजनाओं के बजट में बढ़ोतरी की और न ही केंद्र सरकार से कोई पैकेज की मांग की.


ये भी पढ़ेंः
कानपुरः बिकरू में लोगों को सुनती हैं आवाजें, दिखता है विकास दुबे, भूत का है साया ?


जालौनः पकड़ने पहुंची पुलिस तो नाले में कूद गया बदमाश, फेंकने लगा कीचड़, वीडियो हुआ वायरल