WWE Hell in a Cell को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस बार शो में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) जैसे बड़े स्टार्स नजर आएंगे. WWE भी इस इवेंट को यादगार बनाने के लिए किसी भी तरह कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगा. ऐसे में इस बात को ध्यान में रखते हुए उन चार चीजों को बताएंगे, जो  Hell in a Cell 2022 में जरूर होनी चाहिये. 


ये दोनों ही स्टार्स WrestleMania 38 से पहले से फ्यूड में हैं. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मुकाबला जीता है. ऐसे में ये इस मुकाबला को दोनों ही स्टार्स जीतना चाहेंगे. हालांकि WWE दोनों ही स्टार्स पुश देना चाहती है. ऐसे में वो किसी भी स्टार को वीक नहीं दिखाना चाहेंगे. ऐसे में इस मैच में MVP बड़ा रोल प्ले कर सकते हैं. इसके अलावा बॉबी लैश्ले और ओमोस भी अपने इन रिंग वर्क से सबको हैरान कर सकते हैं. 


सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के फ्यूड का अंत 


सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स पिछले काफी समय से एक-दूसरे के खिलाफ फ्यूड में हैं. ऐसे में अब WWE फैंस भी उन्हें लगातार एक ही स्टोरीलाइन में देख-देखकर थक गए हैं. ऐसे में WWE इस फ्यूड को यही पर खत्म कर सकता है. जिसके बाद  सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स दोनों ही मेन इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं. 


एक सरप्राइज रिटर्न 


ब्रे वायट को WWE ने रिलीज कर दिया था. लेकिन हाल में ट्वीट करते हुए अपना यूजरनेम विंडहैम से वायट में बदल दिया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी मास्क वाली फोटो लगाईं है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर से WWE में वापसी कर सकते हैं. ऐसे में उनके लिए Hell in a Cell से बेहतर कोई और जगह नहीं हो सकती है. 


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो


Spelling Bee 2022: भारतीय मूल की हरिनी बनी 'स्पेलिंग बी' चैंपयन, इनाम में मिली इतनी राशि