WWE हेल  इन ए सेल (Hell in a Cell) 2022 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसको लेकर WWE किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है. इसी वजह से अब उन्होंने स्मैकडाउन शो के दौरान एक और मैच की घोषणा कर दी है.  इस बार हुई स्मैकडाउन के दौरान हैप्पी कॉर्बिन और एडम पीयर्स के बीच एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था.


इसमें एडम पीयर्स ने हैप्पी कॉर्बिन को बताया था कि Hell in a Cell 2022 में उनका सामना मैडकैप मॉस से होगा. इसके अलावा उन्होंने इस मैच को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए इसमें एक शर्त भी जोड़ दी गई है. ये मैच नो होल्ड्स बार्ड मैच होगा. WWE ने भी इस मैच की ऑफिशियल घोषणा कर दी है. 


बता दें कि WWE सुपरस्टार मैडकैप मॉस (Madcap Moss) चोट से उभरने के बाद ब्लू ब्रांड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने स्मैकडाउन में एक नए लुक में वापसी की है. इससे पहले मैडकैप मॉस और हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) का सामना WrestleMania Backlash में भी हुआ था. इस मुकाबले में हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने 13 मई को हुए SmackDown के शो में मैडकैप मॉस पर अटैक कर दिया था. उनके इस अटैक की वजह से वो चोटिल हो गए थे. 


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो


Spelling Bee 2022: भारतीय मूल की हरिनी बनी 'स्पेलिंग बी' चैंपयन, इनाम में मिली इतनी राशि