WWE फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना एक बार से WWE रिंग में नजर आएंगे. फैंस काफी समय से जॉन सीना को WWE रिंग में वापस देखना चाहते थे. ऐसे में अब इस बात का खुलासा हो गया है कि कब द चैंप WWE रिंग में वापसी कर रहे हैं. WWE ने घोषणा की है कि 27 जून को होने वाले रॉ (Raw) में जॉन सीना एक बार फिर से वापसी करने वाले हैं. 

Continues below advertisement

WWE में करेंगे वापसी 

27 जून 2002 को जॉन सीना ने WWE में डेब्यू किया था. ऐसे में उनकी 20वीं सालगिरह की सेलिब्रेशन करने के लिए WWE ने ख़ास तैयारी की है. इसी को लेकर अब वो एक बार फिर से WWE में वापसी करने वाले हैं. फैंस को उम्मीद है कि जॉन सीना और थ्योरी के बीच फ्यूड शुरू हो सकता है. थ्योरी कई बार जॉन सीना को मैच के लिए चैलेंज कर चुके हैं. इसके अलावा खुद जॉन सीना ने भी उनके खिलाफ मैच के संकेत दिए हैं. 

Continues below advertisement

इसके अलावा जॉन सीना ने हाल में ही इस बात का खुलासा किया था कि नए स्टार्स में उन्हें थ्योरी की तारीफ भी की थी और कहा था कि नए स्टार्स में उन्हें थ्योरी काफी ज्यादा पसंद हैं. 

रोमन रेंस के खिलाफ लड़ा था आखिरी मैच 

जॉन सीना ने अपना आखिरी मैच एक साल पहले SummerSlam 2021 में रोमन रेंस के खिलाफ लड़ा था. ये मैच  यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए था. वहीं, हाल में ही जिस तरह से दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं, उससे साफ़ है कि इन दोनों के बीच जल्द ही फ्यूड शुरू हो सकता है.

इसके अलावा फैंस को उम्मीद है कि जॉन सीना की वापसी के बाद दोनों ही स्टार्स के बीच फ्यूड शुरू हो जाएगा और ये दोनों ही स्टार्स समरस्लैम में एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में नजर आएंगे. फिलहाल फैंस जॉन सीना की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से जॉन सीना की बुकिंग करता है. 

यह भी पढ़ें..

Sunil Gavaskar के 10 हजारी बनने पर कपिल देव ने किया था खास इंतजाम, शराब बैन वाली जगह पर भी जुगाड़ लाए थे शैंपेन

Rishabh Pant ने बतौर विकटकीपर क्यों शुरू किया करियर? यहां मिलेगा जवाब