WWE Legend Reaction Triple H Wrestling: WWE हॉल ऑफ फेमर ब्रेट हार्ट ने ट्रिपल एच के इन रिंग प्रदर्शन को बहुत ही खराब रेटिंग दी थी. वहीं अब WWE के पूर्व मैनेजर डच मेंटल ने भी का माना है कि ट्रिपल एच एक अच्छे इन रिंग परफॉर्मर नहीं थे. ट्रिपल एच, जिन्हें द सेरेब्रल असैसिन के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने साल 2022 में WWE से रिटायरमेंट ले लिया था. उन्होंने 14 बार WWE चैंपियनशिप का खिताब अपने करियर में जीता था.

Continues below advertisement

ट्रिपल एच पर उठे सवाल, मिली घटिया रेटिंग

WWE के पूर्व दिग्गज फाइटर ब्रेट हार्ट ने ट्रिपल एच को औसत दर्जे का फाइटर बताया था. उन्होंने ट्रिपल एच के इन रिंग क्षमता पर सवाल उठाए थे. ब्रेट हार्ट ने 14 बार के चैंपियन को 10 में से सिर्फ चार अंक दिए थे. वहीं अब पू्र्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने अपने पॉडकास्ट में ट्रिपल एच के इन रिंग क्षमता को काफी कम आंका है. उन्होंने ट्रिपल एच को 10 में से 6.5 अंक दिए हैं. बता दें कि ट्रिपल एच, WWE के पूर्व मालिक विंस मैकमेहन के दामाद हैं.

Continues below advertisement

हार्ट सर्जरी के बाद लिया था संन्यास, शानदार रहा करियर

ट्रिपल एच ने लगभग अपने 30 साल के लंबे करियर को साल 2022 में खत्म किया था. उन्होंने ये फैसला हार्ट सर्जरी के बाद लिया था. ट्रिपल एच अपने समय के बेहतरीन फाइटर थे. फैंस उन्हें काफी पसंद करते थे. ट्रिपल एच ने 14 बार WWE चैंपियनशिप का खिताब जीता है. इसके साथ ही उन्होंने कई और खिताब WWE के करियर में जीते हैं. ट्रिपल एच अब भी WWE के साथ बने हुए हैं. वो WWE के चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर हैं.

ट्रिपल एच ने WWE चैंपियनशिप के अलावा 5 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का भी खिताब जीता है. इसके अलावा उन्होंने साल 1997 में किंग ऑफ द रिंग भी जीता था. वहीं ट्रिपल एच दो बार रॉयल रंबल भी जीत चुके हैं. ट्रिपल एच ने पहली बार साल 2002 में रॉयल रंबल जीता था. इसके बाद साल 2016 में उन्होंने दूसरी बार रॉयल रंबल जीता था. ट्रिपल एच को साल 2025 में WWE के हॉल ऑफ फेम की लिस्ट में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें-  Diogo Jota died in a car crash: कार दुर्घटना में हुई 28 वर्षीय फुटबॉलर Diogo Jota की मौत, लिवरपूल प्लेयर की 10 दिन पहले हुई थी शादी