WWE इस साल के दूसरे सबसे बड़े PPV समरस्लैम (SummerSlam) को लेकर किसी भी तरह की कोई न भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी को लेकर उन्होंने आईकॉनिक मैच का ऐलान कर दिया है. इस महामुकाबले में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना  ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से होगा. इस मैच का मैच और ज्यादा खतरनाक होने वाला है क्योंकि इस मैच की लिए एक शर्त भी जोड़ दी गई है. ये मैच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में होगा. 


स्मैकडाउन के मेन इवेंट के बाद अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया था. जिसमे रोमन रेंस का सामना ब्रॉक लैसनर से होगा. इसके एडम पीयर्स ने ट्वीट करते हुए  बाद इस मैच की अधिकारिक पुष्टि कर दी है. उन्होंने अपने ही स्टाइल में 'It's Official' लिखा .


स्मैकडाउन में की वापसी 


रिडल के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद रोमन रेंस अपने टाइटल फैंस को दिखा रहे रहे. इस दौरान ब्रॉक लैसनर ने SmackDown में वापसी करते हुए सभी को दंग कर दिया. इसके बाद उन्होंने रिंग में रोमन रेंस से हाथ मिलाने की कोशिश की. इस दौरान वो जैसे ही लैसनर से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े तो उन्होंने रोमन रेंस को F5 दे दिया. इसके बाद भी लैसनर नहीं रुके और उन्होंने द उसोज को भी F5 दे दिया. 


लैसनर के इस हमले के बाद इस कयास जा रहे थे कि रोमन और उनके बीच मैच हो सकता है. जिसके बाद अब WWE ने भी इस मैच की पुष्टि कर दी है. बता दें कि इससे पहले भी WrestleMania 38 में भी दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे के खिलाफ रिंग में नजर आ चुके हैं, जहां पर रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी.


ये भी पढ़ें-


Ravi Ashwin: 'ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन समेत बाकी खिलाड़ी कर रहे थे स्लेजिंग, जब बॉल मुझे लगी तो मैथ्यू वेड ने बनाया मेरा मजाक'


ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए