Bray Wyatt Dead At Age 36: WWE रेसलिंग वर्ल्ड में काफी कम समय में एक अलग पहचान बनाने वाले ब्रे वायट और द फींड नाम से रेसलिंग करने वाले विंडहैम रोटुंडा का महज 36 साल की उम्र में निधन हो गया. वह पिछले काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने इसको लेकर किसी को भी जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अचानक रिंग से उनकी दूरी जरूर फैंस के मन में संदेह जता दिया था. इसके बाद अब उनकी मौत की खबर सामने आई जिसे ट्रिपल एच ने बताया.


ट्रिपल एच ने ट्वीट कर सभी को यह जानकारी दी कि WWE हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा ने मुझे यह दुखद खबर बताई कि हमारे WWE परिवार के आजीवन सदस्य विंडहैम रोटुंडा का अचानक निधन हो गया है. हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं और मेरा सभी से यह निवेदन है कि हमें ऐसे में उनकी निजता का सम्मान करें.






कुछ ऐसा रहा WWE में ब्रे वायट का करियर


ब्रे वायट के WWE करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने एक बार WWE चैंपियन का खिताब जीतने के अलाव 2 बार WWE यूनिवर्सल का खिताब भी अपने नाम किया है. ब्रे वायट एक बार मैच हार्डी के साथ मिलकर WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब भी जीत चुके हैं. वायट की वापसी की कयास भी लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ठीक होकर वापसी करेंगे.


वायट रेसलिंग परिवार से ही आते हैं और उनके पिता रोटुंडा साल 1990 के दौर में WWE के काफी मशहूर रेसलर रह चुके हैं. वह इर्विन आर. शेस्टर के नाम से पहचाने जाते थे. वायट ने साल 2012 में सामंता से शादी की थी और उनसे उनकी 2 बेटियां हैं. इसके बाद दोनों 2017 में अलग हो गए थे. इसके बाद वायट ने WWE की अनाउंसर जोजो से साल 2022 में शादी कर ली थी इससे पहले से ही दोनों साथ रह रहे थे और शादी से पहले ही उनके 2 बच्चे भी हैं.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले बढ़ी भारत की चिंता, इन गेंदबाजों के सामने बुरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं विराट कोहली