Hell in a Cell 2022 के यादगार शो के बाद अब WWE नें अपने अगले पीपीवी (Money in the Bank) को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में अब WWE ने अपने नेक्स्ट पीपीवी के लिए एक बड़े मैच का ऐलान कर दिया है. WWE ने Raw विमेंस चैंपियनशिप के मैच की घोषणा कर दी है. इस मैच के ऐलान के बाद फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. 

Continues below advertisement

मेन इवेंट में हुआ फैसला 

इस बाबर रॉ के मेन इवेंट में  Raw विमेंस चैंपियनशिप की नंबर-1 कंटेंडर बनने के लिए मैच हुआ था. इस मैच में रिया रिप्ली, एलेक्सा ब्लिस, लिव मॉर्गन और डूड्रॉप जैसे स्टार्स ने हिस्सा लिया था. जिसमे सभी स्टार्स के इन रिंग वर्क को देख कर फैंस हैरान रह गए थे. हालांकि मैच के अंत में रिया रिप्ली ने जीत दर्ज कर ली. जिसके बाद अब वो बियांका ब्लेयर को उनकी बेल्ट के लिए चैलेन्ज करेंगी. इससे पहले बियांका ब्लेयर ने हेल इन ए सेल में बैकी लिंच और असुका को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया था. 

Continues below advertisement

इस मैच के बाद WWE ने भी अधिकारिक तौर पर भी इस मुकाबले की घोषणा कर दी है. जिसके बाद Money in the Bank 2022 में बियांका ब्लेयर अपना टाइटल रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड करेगी. ये उनका WrestleMania 38 में चैंपियन बनने के बाद दूसरा Raw टाइटल डिफेंस होगा. इससे पहले उन्होंने Hell in a Cell में अपने टाइटल का बचाव किया था. 

इस मैच से फैंस को खासी उम्मीद है कि क्योंकि दोनों ही स्टार्स अपने इन रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा  रिया रिप्ली भी खुद को हील के रूप में और अच्छे से साबित कर सकते हैं. ऐसे में अगर इन दोनों ही स्टार्स को और ज्यादा समय मिलता है तो फैंस को एक क्लासिक मैच देखने को मिल सकता है. 

यह भी पढ़ें..

Sunil Gavaskar के 10 हजारी बनने पर कपिल देव ने किया था खास इंतजाम, शराब बैन वाली जगह पर भी जुगाड़ लाए थे शैंपेन

Rishabh Pant ने बतौर विकटकीपर क्यों शुरू किया करियर? यहां मिलेगा जवाब