WWE में पार्ट टाइमर के रूप में नजर आने के बाद भी 16 बार वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना नए स्टार्स पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. हाल में ही एक लाइव सेशन के दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा रेसलर के बारे में बताया. आप को जानकर हैरानी होगी ये स्टार रोमन रेंस या सैथ नहीं है. जॉन सीना इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन  थ्योरी (Theory) से काफी ज्यादा प्रभावित हैं. 


थ्योरी (Theory) को बताया अपना पसंदीदा स्टार 


जॉन सीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमे उन्होंने पसंदीदा स्टार के बारे में बात की थी. इस दौरान उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन  थ्योरी (Theory) का नाम लिया था. 


यूनाइटेड  स्टेट्स चैंपियन थ्योरी (Theory) को दे चुके हैं जवाब 


जॉन सीना के जन्म दिन पर थ्योरी (Theory) ने उन्हें विश करते हुए लिखा था कि वो उनसे  बेहतर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं. जिसका जवाब देते हुए जॉन सीना ने कहा था कि ये सब जानते हैं कि आप के पास मेरे से ज्यादा प्रतिभा है और ताकत भी है. आप को इसको लेकर माफ़ी मांगने की जरूरत नहीं है. आप खुद अपने आप से माफ़ी तब मांगना जब आप 20 साल बाद अपनी विरासत ना बना पाना. मुझे आशा है कि ऐसा दिन कभी नहीं आएगा. 


बता दें कि जॉन सीना द्वारा तारीफ किये जाने के बाद साफ है कि WWE मैनजेमेंट  थ्योरी (Theory) से काफी ज्यादा प्रभावित है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो कैसे खुद को साबित करते हैं. 


ये भी पढ़ें-


'Rishabh Pant की कप्तानी देखकर मुझे कई बार अपना सिर खुजलाना पड़ा', जानें किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया ये बयान


IPL 2022: CSK के पूर्व खिलाड़ी ने युवा क्रिकेटरों को लेकर दी खास सलाह, बोले - 'प्लेयर का 360 डिग्री होना जरूरी'