Deepthi Jeevanji World Record: भारत की दीप्ती जीवनजी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल जीत लिया. दीप्ती जीवनजी ने टी-20 में 400 मीटर की दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने 400 मीटर की दौड़ 55.07 सेकेंड में पूरी की. दीप्ति ने अमेरिकी एथलीट ब्रेना क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने पेरिस में हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया था. 


अमेरिका की ब्रेना क्लार्क ने पेरिस की वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 55.12 सेकेंड का रिकॉर्ड कायम किया था, जो अब टूट गया. पेरिस में तुर्की की आयसेल ओन्डर ने 55.19 सेकेंड में और इक्वाडोर की लिजानशेला एंगुलो ने 56.68 सेकेंड में रेस खत्म की थी. आयसेल ओन्डर दूसरे और लिजानशेला एंगुलो तीसरे पायदान पर रही थीं. 


दीप्ति ने इससे पहले बनाया था एशियाई रिकॉर्ड  


इससे पहले दीप्ति जीवनजी ने रविवार को हुए हीट में 56.18 सेकेंड का वक़्त लेकर फाइनल में जगह पक्की की थी. उन्होंने 56.18 सेकेंड के साथ एशियाई रिकॉर्ड कायम किया था. लेकिन अब दीप्ति ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड भारत की झोली में डाल दिया. दीप्ति ने 20 साल की उम्र में पहला वर्ल्ड टाइटल जीता. उन्होंने 2022 में दौड़ना शुरू किया था. 






भारत की झोली में आ चुके हैं चार मेडल


बता दें कि वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में अब तक भारत की झोली में कुल चार मेडल आ चुके हैं. दीप्ति ने भारत को पहला गोल्ड दिलवाया. इससे पहले 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल आए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत की झोली में कुल कितने मेडल आ पाते हैं. 


गौरतलब है कि वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 की शुरुआत 17 मई, शुक्रवार से हुई थी. चैंपियंशिप का अंत 25 मई, शनिवार को होगा. 


 


ये भी पढ़ें...


SRH vs PBKS: भाई-बहन का अनूठा प्यार, अभिषेक शर्मा के अर्धशतक पर दिखा दिलचस्प नज़ारा, रिएक्शन वायरल