Nikhat Zareen: वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय बॉक्सरों ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया. भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन ने अपना फाइनल मैच जीत लिया है. इस तरह अब तक वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 3 भारतीय बॉक्सर गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. निकहत जरीन से पहले नीतू घंघास और स्वेटी बीरा ने भारत को गोल्ड मेडल दिया था. इस तरह वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का यह तीसरा गोल्ड है.


खिताबी मुकाबले में निकहत जरीन ने वियतनाम की न्यूगेन थी ताम को हराया


भारतीय स्टार निकहत जरीन ने 48-50 किग्रा वेट कैटेगरी में यह गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. भारतीय बॉक्सर के सामने फाइनल मैच में वियतनाम की न्यूगेन थी ताम थी, लेकिन भारतीय दिग्गज के सामने नहीं टिक सकी. पहले राउंड में निकहत पूरी तरह से हावी रहीं थीं. उन्होंने विपक्षी मुक्केबाज को कोई मौका ही नहीं दिया. पहले राउंड में ही उन्होंने 5-0 की बढ़त बना ली थी. दूसरे राउंड में जरूर पहली बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचीं वियतनाम की मुक्केबाज ने वापसी की. लेकिन, निकहत ने भी मौके पड़ने पर विपक्षी मुक्केबाज पर अपने पंच बरसाए. हालांकि, दूसरा राउंड वियतनाम की मुक्केबाज ने 3-2 से अपने नाम कर लिया.


वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में निकहत जरीन ने दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल


बताते चलें कि वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का यह तीसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले शनिवार को नीतू गंघास (45-48 किग्रा) और स्वीटी बोरा ने (75-81 किग्रा) वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वहीं, वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में निकहत जरीन का यह दूसरा गोल्ड मेडल है. पिछले साल निकहत जरीन ने वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 52 किलो ग्राम वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था. 


ये भी पढ़ें-


DC-W vs MI-W Final LIVE: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन


Virat Kohli in IPL 2023: विराट कोहली ने बताया जर्सी नंबर-18 का राज, पिता के देहांत से जुड़ा है इमोशनल किस्सा