WWC 17: हार के बावजूद टीम इंडिया ने जीता दिल, देश भर से मिल रही है बधाई
पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा, ''कप्तान मिताली राज और पूरी महिला टीम आप मैच जरुर हारे हैं लेकिन आपने पूरे देश दिल जीता है.''
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट कर कहा, ''विश्व चैंपियन बनने के लिए इंग्लैंड की टीम को बधाई, भारतीय टीम आपने बहुत अच्छा खेला आप पर पूरे देश को गर्व है.''
पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा, ''टीम इंडिया आप पर हमे गर्व है. आज आपका दिन नहीं था. भारत में अब महिला क्रिकेट का समय आ गया है. शुक्रिया लड़कियों आपके जज्बे को मेरा सलाम.''
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, ''टीम इंडिया आपके हार से मैं दुखी हूं लेकिन आपने बेहतरीन प्रर्दशन किया. कुछ चीजे हमारे लिए समय पर नहीं बने हुए होते हैं. इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई.''
महिला टीम की हार पर प्रधान मंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''हमारी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने आज बेहतरीन प्रर्दशन किया, उन्होंने काबिलेतारीफ काम किया है. हमे आप पर गर्व है.''
टीम इंडिया के खिलाड़ी गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा, आपने हमें सपना दिखाया, ''आपने हमे विश्वास कराया. आप सब पर हमे गर्व है. आपको खेलते देखना गर्व की बात है.''
भारतीय महिला टीम की 44 सालों के इतिहास को बदलने की कोशिश आखिरी के कुछ पलों में हार गई. क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर भारतीय महिलाओं ने मैच में पूरी जान लगाई लेकिन आखिरी के कुछ पलों में एक के बाद खराब शॉट खेलना और दबाव में आना भारतीय टीम पर भारी पड़ गया.
इस हार के बावजूद क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भारतीय महिला टीम के शानदार प्रर्दशन के लिए उनकी सराहना की है.
महिला विश्वकप के फाइनल मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों 9 रनों से हार गई. इस हार के साथ भारतीय टीम का इतिहास रचने का सपना टूट गया लेकिन हार के बावजूद टीम के शानदार प्रर्दश के लिए उन्हें देश भर से बधाई मिल रही है.