भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स में जीत के बाद अपने बेटे इज़हान मिर्ज़ा के साथ एक खास तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में सानिया की अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स (Bethanie Mattek Sands) भी दिख रही हैं. 


विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स में जीत हासिल कर दूसरे राउंड में पहुंचने के बाद सानिया ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया. उनकी इस फोटो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा समेत तमाम सेलेब्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 


इस तस्वीर में सानिया का बेटा इज़हान मुस्कुराते हुए दिख रहा है. साथ ही सानिया और बेथानी माटेक सैंड्स भी बेहद खुश दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह फोटो जमकर वायरल हो रही है. 






बेटे के साथ सानिया की इस तस्वीर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कमेंट किया "बहुत खूबसूरत." अनुष्का के अलावा एक्ट्रेस गौहर खान और सिंगर नीति मोहन समेत तमाम बड़ी हस्तियां इस फोटो पर कमेंट करके अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं. 


सानिया मिर्ज़ा की इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पंसद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस फोटो को एक लाख 52 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ कर रहे हैं.