पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने साल 2014 में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन बनाम एमसीसी के दौरान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ हुई बातचीत को याद किया है. अजमल ने एक इंटरव्यू के दौरान उनकी और सचिन के बीच हुई बातचीत को याद कर बताया कि उस चैरिटी मैच में क्रिकेट जगत के कुछ बड़े खिलाड़ी खेल रहे थे. जहां रॉ इलेवन में एडम गिलक्रिस्ट, वीरेंद्र सहवाग, केविन पीटरसन, युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी और शेन वार्न थे, वहीं ब्रायन लारा, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर एमसीसी के लिए खेल रहे थे.


तब पहली पारी में रॉ इलेवन बल्लेबाजी करने के लिए चला गया और एमसीसी गेंदबाज सईद अजमल ने जल्दी से चार विकेट लिए और रॉ इलेवन ने 12 ओवर के अंत में 68 रन बनाकर पांच विकेट खो दिए थे तब तेंदुलकर दौड़ते हुए आए और कहा कि अजमल आप मैच का आनंद लें क्योंकि ये एक चैरिटी मैच है. इसलिए मैच जितना लंबा चलेगा उतनी ज्यादा चैरिटी मिल  सकेगी.


सचिन ने अजमल से क्या कहा था?


अजमल के मुताबिक सचिन तेंदुलकर दौड़ते हुए मेरे पास आए और उन्होंने कहा 'सईद भाई आपको इस मैच को बहुत गंभीरता से नहीं खेलना चाहिए, ये एक चैरिटी मैच है, ये उन लोगों के लिए है जो यहां आनंद लेने आए हैं, इस मैच को 6:30 से पहले खत्म नहीं होना है'. जिस पर अजमल ने जवाब दिया 'मैं सकारात्मक तरीके से खेलने के लिए अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं' तब सचिन ने कहा 'ये लेकिन यह एक चैरिटी मैच है, इसलिए फंड इकट्ठा करना पड़ता है, इसलिए मैच का लुत्फ उठाएं, क्रिकेट खेलें और मजे करें'.



एमसीसी को दोस्ताना मैच भी कहते हैं


माना जाता है कि  तेंदुलकर के शब्दों ने ऐसा असर किया था कि  युवराज सिंह ने मैच में रॉ इलेवन को 293/7 तक ले जाने के लिए 132 रन बनाए थे, वहीं एरोन फिंच ने 145 गेंदों में 181 रनों की पारी खेली थी. दरअसल ये एक एमसीसी मैच था. ये एक दोस्ताना मैच माना जाता है. जो खिलीड़ियों को समय बिताने का मौका देता है.


इसे भी पढ़ेंः


क्रिकेटर ने पुराने जूतों की तस्वीर शेयर कर बताई कहानी, रेयान बर्ल को अब प्यूमा कंपनी देगी स्पॉन्सरशिप


ईंट-भट्ठे पर काम करने को मजबूर झारखंड की अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर संगीता कुमारी को मिलेगी आर्थिक मदद