न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज सीरीज शुरू होने से पहले अच्छी खबर आ रही है. दूसरे कोविड टेस्ट में भी वेस्टइंडीज के सारे खिलाड़ियों और स्टॉफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल कैरिबियाई खिलाड़ी क्राइस्टचर्च शहर में आइसोलेशन में है. हाल में ही दूसरी बार सारे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ की कोविड-19 टेस्ट कराई गई थी. आज न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से खबर दी गई कि सारे खिलाड़ियों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव है. कैरेबियाई टीम छह दिन पहले न्यूजीलैंड पहुंची है.


पहला मुकाबला 27 नवंबर को


अब न्यूजीलैंड के कोविड-19 दिशा-निर्देशों के तहत छह दिनों के बाद तीसरी बार सारे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा. इसके बाद जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी वो 14 दिन बाद आइसोलेशन से बाहर निकल सकते हैं. न्यूजीलैंड दौरे पर वेस्टइंडीज को तीन टी-20 मैच और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. टी-20 सीरीज का पहला मैच 27 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा. पहला टेस्ट हैमिल्टन में (3 से सात दिसंबर) और दूसरा टेस्ट वेलिंगटन में (11 से 15 दिसंबर) खेला जाएगा.


आईपीएल के बाद न्यूजीलैंड पहुंचेंगे ये सात खिलाड़ी


वेस्टइंडीज के टी-20 कप्तान कीरोन पोलार्ड, टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर, फेबियन एलेन, शिमरोन हेटमॉयर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन और ओसियन थॉमस आईपीएल के समापन के बाद न्यूजीलैंड पहुंचेंगे. यूएई में हो रहा आईपीएल का 13वां सीजन 10 नवंबर को समाप्त होगा. पोलार्ड, होल्डर, एलेन, हेटमॉयर और पॉल आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीम का हिस्सा हैं.


कोरोना काल में वेस्टइंडीज का दूसरा दौरा


वेस्टइंडीज एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टीम है जिसने वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे के बीच दूसरे विदेशी दौरे को स्वीकृति दी है. कोविड-19 महामारी के चलते पिछले सात महीने में आईपीएल के अलावा कुछ ही द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं. न्यूजीलैंड दौरे से पहले कैरेबियाई टीम इस साल जुलाई में इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल चुकी है.


पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल, 1000 मैच जीतने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने


गौतम गंभीर ने कराया कोविड-19 का टेस्ट, आइसोलेशन में भी गए, कहा- कोरोना वायरस को हल्के में ना लें