शीर्ष वरीयता प्राप्त रफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के जोर्डन थाम्पसन को 6 -1, 7 -6 से हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. नडाल ने अपने कैरियर में 86 खिताब जीते हैं जिनमें 35 मास्टर्स खिताब है. बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल बुधवार को 1000 मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए. अब उनका सामना स्पेन के ही पाब्लो कारेनो बस्टा से होगा.


1000 मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बने नडाल


इससे पहले राफेल नडाल ने पेरिस मास्टर्स में अपने पिछले मुकाबले में करियर की 1000वीं  जीत हासिल की थी. इस सफलता को पाने वाले वे दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. नडाल से पहले जिमी कोनर्स ने सर्वाधिक 1274, रोजर फेडरर ने 1241 और इवान लेंडल ने 1068 एकल मुकाबले जीते हैं.


स्टान वावरिंका भी अगले दौर में पहुंचे


अन्य मुकाबलों में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने तीन घंटे तक चले मैच में फ्रांस के गैर वरीय एड्रियन मानारिनो को 7 -6, 6-7, 6-4 से हराया. अब उनका सामना तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्टान वावरिंका से होगा जिसने रूस के पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव को 1-6, 6-4, 6-3 से मात दी. वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने 16वीं वरीयता प्राप्त एलेक्स डे मिनाउर को 5-7, 6-2, 6-2 से हराया. अब वह छठी रैंकिंग वाले डिएगो श्वार्त्जमैन से खेलेंगे.


कनाडा के मिलोस राओनिच ने अमेरिकी क्वालीफायर माकोर्स गिरोन को 7-6, 6-2 से मात दी. अब वह फ्रांस के गैर वरीय यूगो हम्बर्ट से खेलेंगे जिसने पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन मारिन सिलिच को 6-3, 6-7, 6-3 से हराया.


IPL 2020: जसप्रीत बुमराह ने खोला अपनी सफलता का राज, एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने


IPL 2020: मुंबई इंडियंस के खिलाफ काली पट्टी बांधकर उतरे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, जानिए वजह