नागपुर में 'कुत्ते' के साथ कैप्टन विराट ने की मस्ती
विराट के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी डॉग लवर हैं और मैदान पर उन्होंने भी ऐसी ही कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.
विराट ने कुछ रोज़ पहले 15 नेत्रहीन कुत्तों को गोद लिया था, जिसकी जानकारी खुद बंगलुरु स्थित चार्लीज़ एनिमल रेस्क्यु सेंटर ने दी थी.
इससे पहले भी कोहली का कुत्तों के प्रति प्यार जग-जाहिर है.
विराट अपने पास खड़े सिक्योरिटी डॉग से हाथ मिला रहे हैं और उनके बालों में हाथ भी फेरते दिखे.
बीसीसीआई ने आज सुबह कुछ तस्वीरें साझा की जिसमें विराट सिक्योरिटी डॉग्स के साथ खेलते नज़र आ रहे हैं.
आज दूसरे दिन की शुरूआत से पहले कप्तान कोहली आज मैदान पर जब प्रेक्टिस के लिए जा रहे थे तो उन्होंने एक बार फिर से जानवारों के लिए अपना प्यार दिखाया.
नागुपर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 205 रनों पर ऑल-आउट कर मुकाबले की शानदार शुरूआत की है. पहले दिन श्रीलंका के 205 रनों के जवाब में भारतीय टीम 1 विकेट गंवाकर 15 रन बनाकर खेल रही है.