लीक हुई Xiaomi रेडमी Note 5 की तस्वीर, इस स्मार्टफोन में हो सकते हैं ये शानदार फीचर्स
चीन की मशहूर कंपनी शाओमी की बहुचर्चित स्मार्टफोन सीरीज 'रेडमी नोट' के लाखों दीवाने हैं. इन दिनों इस स्मार्टफोन का खिलाड़ी 'नोट 4' मोबाइल की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखता है. जिस तरह से इन दिनों इंटरनेट पर नोट सीरीज के अलगे दावेदार 'नोट 5' की बातें सामने आ रही हैं. वह दिन दूर नहीं जब शाओमी के मोबाइल डिवाइस को चाहने वाले अपनी हथेलियों में रेडमी नोट 5 को देख कर खुश हुआ करेंगे.
जी हां, अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं क्योंकि रेडमी नोट 5 बहुत जल्द बाजार में दस्तक दे सकता है. इस सीरीज के स्मार्टफोन की डिजाइन को लेकर लोगों के अंदर बेताबी देखी जाती रही है, इस बार भी नोट 5 की तस्वीर लीक होने के बाद इस स्मार्टफोन को लेकर इंटरनेट पर तमाम गहमागहमी देखने को मिली.
चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर जारी नोट 5 की तस्वीर के मद्देनजर इस बात पर पहली अनुमती जताई जा रही है कि नोट 5 की स्क्रीन बेजल लेस होने वाली है. जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का हो सकता है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि डिवाइस की स्क्रीन 5.99 इंच की होगी जिसका रिजोलूशन फुल एचडी होगा. बाकी फीचर्स का अनुमान मोबाइल पंडित शाओमी के रेडमी नोट 5 को नोट 4 की अगली कड़ी मान कर लगा रहे हैं.
हालांकि, कंपनी की तरफ से नोट 5 के लॉन्च और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है, मगर शाओमी रेडमी नोट 5 की तस्वीर देखने के बाद मोबाइल पंडित अपनी-अपनी तरफ से इस स्मार्टफोन में इन फीचर्स के होने की संभावनाएं लगाते दिख रहे हैं. कैसा होगा शाओमी का नया रेडमी नोट 5 आइए आगे की स्लाइड्स में जानते हैं.
बरहाल, इस स्मार्टफोन के ऑफीशियल फीचर्स क्या होंगे इसका पता नोट 5 के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल यह खबर उन लोगों के लिए एक खुशी का डोज हो सकती है जो शाओमी रेड मी की अगली कड़ी नोट 5 का इंतजार बेसबरी से कर रहे हैं.
आने वाले नोट 5 में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर होने की संभावना है. जिसे पावर करने के लिए कंपनी 4 जीबी की रैम मुहैया करा सकती है. नोट 5 की स्टोरेज 64 जीबी के होने के आसार हैं जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे अपग्रेड किया जा सकता है. डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फि कैमरा हो सकता है.
इस स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए कंपनी एंड्रॉइड नोगट 7.1.2 के साथ जा सकती है. हम इस बात को भी नहीं नकार सकते है कि कंपनी अपने इस डिवाइस में एंड्रॉइड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम ओरियो को इंट्रोड्यूस कर सकती है, क्योंकि कंपनी ने अपने पिछले डिवाइस नोट 4 पर ओरिओ को देने का दावा किया था. पिछले स्मार्टफोन में की ही तरह नोट 5 में भी 4,000 एमएएच की बैटरी होने के आसार हैं, जो वाकई बढ़िया बैटरी लाइफ डिलिवर करता है.