INDvSA: एक पारी में विराट ने दी 'चार दिग्गज़ों' को मात
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीनों दिग्गज बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उनके मुकाबले बहुत ही कम पारियां लीं. विराट कोहली ने महज़ 109 पारियों में इन तीनों बल्लेबाज़ों से ज्यादा रन बना डाले.
मेज़बान टीम के पहली पारी के स्कोर के जवाब में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद विराट कोहली मैदान पर कूंटा गाढ़े खड़े हुए हैं. लेकिन कप्तान कोहली ने बीते दिन अपने बल्ले से जैसा शानदार प्रदर्शन किया उससे ना सिर्फ टीम मजबूत स्थिती में पहुंची बल्कि उन्होंने 4-4 धुरंधरों को एक साथ पीछे छोड़ दिया.
85 रनों नाबाद पारी खेलने वाले विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालो की सूची में 81वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
उन्होंने बीते दिन ऑस्ट्रेलिया के डॉग वॉल्टर्स(5357, 125 पारियां), इयान चैपल (5345 रन, 136 पारी), पूर्व भारतीय कोच जॉन राइट (5334, 148 पारी) और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर (5312 रन, 131 पारी) को पीछे छोड़ा.
रनों के साथ-साथ पारी के लिहाज़ से भी वो इन तीनों बल्लेबाजों से आगे निकल गए हैं.
गेंदबाज़ों के मिले-जुले प्रदर्शन की मदद से दक्षिण अफ्रीकी टीम को 335 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 185 रन बना लिए है.
टेस्ट और सीरीज़ के लिहाज़ से दूसरे टेस्ट में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है.