ब्लैक सी में डूबते-डूबते बचे 168 पैसेंजर्स, छह क्रू मेंबर्स
तुर्की से आईं ये तस्वीरें किसी का दिल दहला सकती हैं. दरअसल लैंड करने के बाद ये जहाज़ कीचड़ में ऐसा फिसला की ब्लैक सी में बस डूबते-डूबते बचा.
आपको बता दें कि मामले में जांच जारी है और बीते रविवार से अबतक ये साफ नहीं किया गया है कि प्लेन को वापस एयरपोर्ट पर खींच लिया गया है या नहीं.
एक और राहत की बात ये रही कि दो पायलट्स समेत प्लेन के सभी क्रू मेंमबर्स को भी सही सलामत बाहर निकाल लिया गया. बीते रविवार को हुए इस हादसे की वजह से कई घंटों तक सेवा बाधित रही.
अपने पेट पर लेटे इस प्लेन की तस्वीरें ये बयां करती हैं कि अगर ये थोड़ा सा भी और फिसला होता तो सीधे समंदर में चला गया होता. Pegasus Airlines ने राहत भरी जानकारी देते हुए कहा है कि हादसे में किसी के घायल होने की कोई ख़बर नहीं है.
सकते में डालने वाली बात ये है कि इसमें 168 पैसेंजर्स सवार थे. इस बोइंग 737-800 प्लेन में सवार सभी पैसेंजर्स को बचा लिया गया है. बचाए गए पैसेंजर्स में कुछ ने इसे चमत्कार बताया है.