विनोद कांबली के छोटे भाई वीरेंद्र कांबली ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि कांबली अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं. उन्हें बोलने में दिक्कत आ रही है. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में कांबली की सेहत बिगड़ने की वजह से वह सुर्खियों में आए थे. उस समय उन्हें यूरिन इंफेक्शन हुआ था. हालांकि बाद में वह ठीक हो गए, लेकिन दिसंबर में यह समस्या दोबारा बढ़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. जांच में उनके दिमाग में क्लॉट पाया गया. इलाज और निगरानी के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.

Continues below advertisement

पहले से हैं बेहतर, लेकिन इलाज जारी है- वीरेंद्र

कांबली की हालत पहले से बेहतर है, लेकिन उन्हें अभी और वक्त लगेगा. उनके भाई के बताया, कांबली को बोलने में परेशानी हो रही है. उन्होंने लोगों से प्रार्थना करने की अपील भी की है ताकि कांबली जल्दी स्वस्थ हो सकें. फिलहाल वह बांद्रा स्थित अपने घर पर हैं और चलने-फिरने में भी दिक्कत का सामना कर रहे हैं.

Continues below advertisement

वीरेंद्र ने विकी लालवानी के शो पर बताया, “वह अभी घर पर हैं. धीरे-धीरे सही हो रहे हैं, लेकिन इलाज चल रहा है. उन्हें बोलने में दिक्कत है. रिकवरी में समय लगेगा. लेकिन वह चैंपियन हैं, वापसी जरूर करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि वह फिर से चलेंगे-फिरेंगे, दौड़ेंगे और शायद मैदान पर भी नजर आएं.”

सबके प्यार और समर्थन की है जरुरत- वीरेंद्र

वीरेंद्र ने आगे बताया, “कांबली ने 10 दिन का रिहैब भी किया और उनके पूरे शरीर का चेकअप हुआ, जिसमें ब्रेन स्कैन और यूरिन टेस्ट शामिल था. रिपोर्ट्स में कोई बड़ी समस्या नहीं आई, लेकिन चलने में दिक्कत होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें फिजियोथेरेपी की सलाह दी. अभी भी उनकी जुबान थोड़ी लड़खड़ाती है, लेकिन वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. मैं बस यही कहना चाहता हूं कि लोग उनके लिए दुआ करें. उन्हें सबके प्यार और समर्थन की जरूरत है.”

यह भी पढ़ें- वनडे में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 7 बल्लेबाज, जानें कितने नंबर पर हैं विराट कोहली