Cyclist Meenakshi Accident Video: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. हालांकि, साइकिलिंग रेस के दौरान ऐसा हुआ जो शायद दर्शक नहीं देखना चाहते. दरअसल, महिलाओं की 10 किमी स्क्रैच रेस (Women's 10km scratch race) में भारतीय साइकिल चालक मीनाक्षी (Meenakshi) दुर्घटना का शिकार हो गईं. यहीं नहीं, मीनाक्षी को एक प्रतिद्वंद्वी ने कुचल दिया. इस डरावनी घटना में मीनाक्षी को अपनी बाइक से गिरते देखा गया, फिर वह मोड़ पर फिसल कर गिर पड़ीं.


मीनाक्षी को स्ट्रेचर पर ले जाया गया


दरअसल, इस हादसे की चपेट में न्यूजीलैंड की ब्रायोनी बोथा (Bryony Botha) भी गईं. न्यूजीलैंड की ब्रायोनी बोथा हादसे के वक्त मीनाक्षी के बगल से गुजर रही थीं, इस वजह से वह भी हादसे का शिकार हो गईं. साथ ही वह अपनी साइकिल के साथ गिर पड़ीं. इस हादसे के बाद आनन-फानन में मेडिकल टीम पहुंची, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को रेस से बाहर कर दिया गया. वहीं, मीनाक्षी को स्ट्रेचर पर ले जाया गया.






Laura Kenny ने जीता गोल्ड मेडल


वहीं, इस रेस में इंग्लैंड की लौरा केनी (Laura Kenny) भी शामिल थी, जो रेस को रोकने से पहले पैक का नेतृत्व कर रही थी. गौरतलब है कि इंग्लैंड की लौरा केनी ने इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता. मीनाक्षी (Meenakshi) के एक्सीडेंट का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. दरअसल, इंग्लैंड के मैट वॉल्स (Matt Walls) की बाइक से गिरने के बाद ली वैली वेलो पार्क (Lee Valley Velo Park) में दो दिनों में यह दूसरी दुर्घटना है.


ये भी पढ़ें-


CWG 2022: पहली बार लॉन बॉल्स में आ रहा है मेडल, जानिये क्या है यह खेल और कैसा रहा है इसका इतिहास


Yuzvendra Chahal Instagrma Hack: युजवेंद्र चहल का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, धनश्री और माही के प्राइवेट चैट हुए लीक