MIW vs UPW: आज वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के सामने यूपी वारियर्ज की टीम थी. इस मैच में मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट की पहली हार का सामना करना पड़ा. यूपी वारियर्ज को मैच जीतने के लिए 128 रनों का लक्ष्य मिला था. यूपी वारियर्ज की टीम ने रोमांचक मैच में 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस टूर्नामेंट में यह मुंबई इंडियंस की पहली हार है. जबकि यूपी वारियर्ज ने जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है.


यूपी वारियर्ज के सामने था 128 रनों का लक्ष्य


इससे पहले यूपी वारियर्ज की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 127 रन बनाए. इस तरह यूपी वारियर्ज को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य मिला था. यूपी वारियर्ज के लिए ग्रेस हैरिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए. ग्रेस हैरिस ने 28 गेंदों पर 39 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े. इसके अलावा ताहिला मैक्ग्राथ ने 25 गेदों पर 38 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्के जड़े. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए अमीला केर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. अमीला केर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 अपने नाम किया.


ऐसा रहा मुंबई के बल्लेबाजों का हाल


टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनर यास्तिका भाटिया 15 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गईं. मुंबई इंडियंस की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गवांती रहीं. इस वजह से टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. मुंबई इंडियंस के लिए ओपनर हैली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों पर 35 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा इस्साक वॉन्ग ने 19 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS, 2nd ODI: विशाखापटनम में होने वाले दूसरे वनडे में वापसी करेंगे कप्तान रोहित शर्मा, टीम में कुछ बड़े बदलाव होने की उम्मीद