Uttar Pradesh Boy won 4 crore Rupees On Gaming App: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के रहने वाले मंगल सरोज की किस्मत एक रात में बदल गई, जब उसने एक फैंटेसी गेमिंग ऐप (जैसे-ड्रीम-11 और माई सर्कल-11) पर मैच में सिर्फ 39 रुपये की टीम लगा दी. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें मंगल नाम का एक शख्स रात में टीम बनाकर सो गया और जब वो अगली सुबह उठा, तो देखा कि वह 4 करोड़ रुपये जीत चुका है. पहले प्लाईवुड कंपनी में मजदूरी करने वाला मंगल अब खुद का बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहा है. उसकी इस जीत ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. मंगल को लोग ढेर सारी बंधाइयां दे रहे हैं.
किस्मत हो तो ऐसी
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल है, जिसमें दावा किया गया है कि मंगल ने रात में टीम लगाई और सो गया, जब वो सुबह उठा तो पता चला कि वो 4 करोड़ रुपये जीत चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना अप्रैल महीने की है, जब IPL 2025 चल रहा था. मंगल काफी समय से बैटिंग प्लेटफॉर्म पर टीम बनाकर किस्मत आजमा रहा था.
वायरल पोस्ट के मुताबिक मंगल पहले एक प्लाईवूड कंपनी में काम करता है और अब वो अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहा है. 4 करोड़ जीतने के बाद गांव और सोशल मीडिया पर मंगल को खूब ढेर सारी बंधाइयां मिल रही हैं. वायरल पोस्ट के मुताबिक मंगल को पूरे 4 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे. टैक्स कटने के बाद मंगल के खाते में 2.8 करोड़ रुपये आएंगे.
क्या है फैंटेसी एप्प?
फैंटेसी गेमिंग एक ऐसा ऑनलाइन खेल है जो स्किल पर आधारित होता है. इसमें यूजर अपने खेल के ज्ञान और समझ से असली खिलाड़ियों की एक वर्चुअल टीम बनाते हैं. जैसे-जैसे खिलाड़ी असली मैच में खेलते हैं, उसी हिसाब से पॉइंट्स मिलते हैं. जिनकी टीम सबसे ज्यादा पॉइंट्स बनाती है, उन्हें कैश प्राइज और इनाम दिए जाते हैं. लेकिन इस एप्स पर खेलना और टीम लगाना जोखिम भरा भी हो सकता है. इसमें पैसे मिलने की कोई गारंटी नहीं होती है.
यह भी पढ़ें- 'वो 1 हफ्ते में मर जाता...', क्रिकेटर रियान पराग ने गोद लिया एक घायल Dog, बताया कैसे बची इसकी जान