अगर आप ग्रेजुएट हैं और बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है. इंडियन बैंक ने देशभर में अप्रेंटिस के 1500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 7 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योग्यता क्या होनी चाहिए? इस भर्ती में वे सभी युवा आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) किया हो. साथ ही, उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2025 तक कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 28 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी. देशभर के लिए निकली हैं वैकेंसी इंडियन बैंक की यह भर्ती अखिल भारतीय स्तर पर की जा रही है. इसमें उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना समेत लगभग सभी राज्यों को शामिल किया गया है. कुछ प्रमुख राज्यों में पदों की संख्या
- उत्तर प्रदेश: 277 पद
- तमिलनाडु: 277 पद
- पश्चिम बंगाल: 152 पद
- आंध्र प्रदेश: 82 पद
- बिहार: 76 पद
- महाराष्ट्र: 68 पद
- राजस्थान: 37 पद
- दिल्ली: 38 पद
- कर्नाटक: 42 पद
- ओडिशा: 50 पद
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल के इन टीचर्स के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता की सरकार ने इतनी बढ़ा दी सैलरी
आवेदन शुल्क कितना है? जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. एससी, एसटी और दिव्यांग (PwBD) वर्ग के लिए आवेदन निःशुल्क है. चयन प्रक्रिया क्या होगी? उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी जल्द ही इंडियन बैंक की वेबसाइट पर साझा की जाएगी. कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in या ibpsonline.ibps.in/ibajun25 पर जाएं.
- ‘New Registration’ पर क्लिक करके अपनी बेसिक जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन करें.
- अब आवेदन फॉर्म भरें, अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
- अगर शुल्क लागू हो, तो ऑनलाइन भुगतान करें.
- अंत में फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट आउट सेव रख लें.
ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI