Turkey Earthquake Ahmet Eyup Turkaslan Death: तुर्किए (तुर्की) में आए भूकंप के झटकों ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया. भूकंप की वजह से हजारों लोगों की जान जा चुकी है. तुर्किए में आए इस विनाशकारी भूकंप ने कई मासमों की जान ले ली. इस दुखद घटना में देश फुटबॉलर अहमत तुर्कस्लान की मौत हो गई. वे गोलकीपर थे. उनकी मौत से फुटबॉल टीम को भी नुकसान हुआ है. अहमत की मौत को लेकर उनके फुटबॉल क्लब ने बयान जारी करके दुख जाहिर किया है. क्लब ने ट्वीट किया है. 


गोलकीपर अहमत की मौत के बाद क्लब ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा, "हमारे गोलकीपर अहमत आईयूप तुर्कस्लान की देश में आए भूकंप के कारण मौत हो गई. रेस्ट इन पीस. हम आपको भूलेंगे नहीं."


28 वर्षीय तुर्कस्लान ने 2021 में शामिल होने के बाद तुर्की सेकंड-डिवीजन क्लब येनी माल्यास्पोर के लिए छह बार खेला है. पूर्व क्रिस्टल पैलेस और एवर्टन विंगर यानिक बोलासी ने ट्विटर पर अपनी संवेदना साझा की. वह वर्तमान में तुर्की की दूसरी स्तरीय साइड केकुर राइजस्पोर के लिए खेलते हैं.


बोलासी ने ट्वीट किया, "आरआईपी भाई, आईप अहमत तुर्कस्लान. एक पल आप किसी को खेलते देखते हैं, अगले ही पल वे चले जाते हैं. येनी माल्यास्पोर में उनके सभी परिवार और टीम के साथियों के प्रति मेरी संवेदना."


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तुर्किए में आए भूकंप की वजह से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें कई बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं. भूकंप की वजह से बड़ी-बड़ी इमारतें कुछ ही मिनटों में ढह गईं. अब भूकंप के बाद तुर्किए की मदद के लिए कई देश आगे आए हैं. इसमें भारत और चीन जैसे कई बड़े देश शामिल हैं. भारत ने एनडीआरएफ की टीम भी भेजी है. दूसरी ओर चीन ने 20 टन राहत सामग्री भेजी है. चीन की तरफ से 82 लोगों का दल राहत कार्य के लिए पहुंचा है. अहम बात यह है कि भूकंप के बाद सबसे पहले भारत ने ही तुर्किए के लिए मदद की पेशकश की थी.






यह भी पढ़ें : IND vs AUS: नागपुर में टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार हैं सूर्यकुमार यादव, जानें क्यों प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह