Chinese basketball player: अगर आप बास्केटबॉल के दीवाने हैं तो आज तक आपने तमाम खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा होगा. आमतौर पर बास्केटबॉल के खिलाड़ियों की लंबाई काफी होती है और ज्यादा हाइट वाले खिलाड़ी बास्केटबॉल कोर्ट पर गोल करने में आसानी महसूस करते हैं. लेकिन इन दिनों चीन की एक 14 साल की बॉस्केटबॉल खिलाड़ी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. इस खिलाड़ी का नाम झांग जियू (Zhang Ziyu) है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस महिला खिलाड़ी की लंबाई 7 फुट 4 इंच है. 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
चीनी सरकार के मीडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह खिलाड़ी मैच खेलते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो में झांग जियू के सामने अन्य खिलाड़ी बच्चे की तरह नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए झांग ने मैच में शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. 






दरअसल इस खिलाड़ी ने चीन के वूमेन्स अंडर 15 नेशनल बास्केटबॉल लीग के फाइनल मुकाबले में झांग ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद में लगातार देश और दुनिया में सुर्खियां बटोर रही हैं. झांग ईस्ट चीन के शान्डोंग प्रांत की रहने वाली हैं और बेहद कम उम्र में उनकी काफी ज्यादा लंबाई हो गई है. 


सोशल मीडिया पर लोग बता रहे हैं नेक्स्ट सुपरस्टार
सोशल मीडिया पर झांग का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और लोग उनकी हाइट देखकर हैरान हैं. तमाम लोगों का मानना है कि वह अगले कुछ सालों में चीन की बास्केटबॉल सुपरस्टार साबित हो सकती हैं. दरअसल उनके सामने उनकी उम्र के ज्यादातर बच्चे काफी छोटे नजर आते हैं और यही वजह है कि वह बास्केटबॉल मैच में आसानी से टीम को जीत दिला देती हैं. 


यह भी पढ़ेंः


DU Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 2 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन