नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस ने भारतीय क्रिकेटर्स की तारीफ की है और कहा है कि जो प्लेइंग 11 में नहीं खेल रहे वो उनसे ज्यादा टैलेंटेड हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम दुनिया की सबसे टैलेंटेड टीम है. लेकिन जो खिलाड़ी टीम में नहीं खेल रहे वो मुझसे भी बेहतरीन खेलते हैं. हाल ही में रिलीज हुए ऑस्ट्रेलियाई डॉक्यूमेंट्री में स्टोइनिस ने ये बातें कही.


स्टोइनिस ने आगे कहा कि उन्हें भारत में खेलना बेहद पसंद है. मुझे वहां का कल्चर और एनर्जी काफी पसंद है. भारत के लोग आपके सेंस को और बढ़ा देते हैं. ऐसे में आपको खेलने के लिए जिस उर्जा की जरूरत होती है वो भारतीय लोगों में है.


ठीक इसी डॉक्यूमेंट्री में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने भी विराट कोहली की तारीफ की है जहां विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज अपने नाम की थी.


आईपीएल 15 अप्रैल तक रद्द होने के बाद और कोरोना को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ये फैसला ले सकती है कि वो अपने खिलाड़ियों को भारत आईपीएल खेलने के लिए न भेजे लेकिन फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 17 खिलाड़ी आईपीएल में शामिल हैं.