टीवी अभिनेत्री सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों बुलंदियों पर हैं. उन्होंने न केवल बिग बॉस 13 की ट्रॉफी हासिल की, बल्कि दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रहे. शो में उनकी हिस्सेदारी के बाद फैंस के दिलों में उनके प्रति और प्यार देखने को मिला है.


सिद्धार्थ द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कल रात एक तस्वीर शेयर की गई है. इस तस्वीर में उन्होंने अपने फैंस से मिले सभी गिफ्ट्स को शेयर किया. उन्होंने बड़े करीने से उन गिफ्ट्स को अपने बिस्तर पर बिछाया है. घड़ी, कॉफी मग, कुछ टी-शर्ट जैसे गिफ्ट्स बेड पर सजे नजर आ रहे हैं.





'दिल से दिल तक' के अभिनेता ने अपने फैंस को इस प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, "सभी प्यार और शुभकामनाओं के लिए ईमानदारी से धन्यवाद. आपकी शुभकामनाएं #SidHearts में डाले गए सभी प्रयासों से काफी अधिक विनम्र हैं."


शो के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी दोस्त शहनाज गिल के साथ हुई दोस्ती ने कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. दोनों की दोस्ती को देखते हुए फैंस उन्हें सिडनाज़ के नाम से पुकारने लगे.





हाल ही में दोनों एक बार फिर ऑन-स्क्रीन नजर आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज बारिश में एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. दोनों दर्शन रावल ने नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं.


यहां पढ़ें


Coronavirus: लॉकडाउन के कारण घर में समय बिता रहे तुषार कपूर, बेटे के लिए बने घोड़ा