Sadhguru With Rafael Nadal: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल फोटो में सदगुरू के साथ स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल नजर आ रहे हैं. दरअसल, सदगुरू ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से राफेल नडाल के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में राफेल नडाल और सदगुरू कैमरे के सामने हंसते नजर आ रहे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी सदगुरू की बातों को ध्यान से सुन रहे हैं.


'आपके साथ वक्त बिताकर अच्छा लगा, डियर राफेल नडाल...'


वहीं, इस फोटो कैप्शन में सदगुरू ने लिखा है कि आपके साथ वक्त बिताकर अच्छा लगा... डियर राफेल नडाल. उन्होंने आगे लिखा है कि आप खेल की दुनिया की अगली पीढ़ी के सच्चे प्रेरणास्त्रोत हैं. आपका पैशन, खेल के लिए प्यार और ढृढ़ संकल्प नई उंचाईयों पर ले जाएं... बहरहाल, सोशल मीडिया पर सदगुरू के साथ स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






ऐसा रहा है राफेल नडाल का करियर


बताते चलें कि फिलहाल राफेल नडाल रैंकिंग्स में वर्ल्ड नंबर-4 हैं. वहीं, राफेल नडाल के करियर पर नजर डालें तो इस दिग्गज ने अपने करियर में 21 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीता है. इसके अलावा उन्होंने साल 2008 के बीजिंग ओलपिंक में गोल्ड मेडल जीता था. स्पेन के इस दिग्गज ने 36 एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट टाइटल अपने नाम किया है. राफेल नडाल 2004, 2008 और 2009 में डेविस कप भी जीत चुके हैं. जबकि राफेल नडाल ने 13 फ़्रेंच ओपन खिताब जीता है.


ये भी पढ़ें-


Ajinkya Rahane Vice-Captain: टीम इंडिया ने रहाणे को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में इस भूमिका में आएंगे नजर