भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरूण का मानना है कि लॉकडाउन के बाद अगर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैदान पर वापसी करनी होगी तो उन्हें पहले ट्रेनिंग कैम्प में पसीने बहाने होंगे. कोरोना के चलते कोई भी खिलाड़ी ट्रेन नहीं कर पा रहा और सभी अपने अपने घरों में फंसे हुए हैं. ऐसे में आईपीएल का रद्द होना एक क्रिकेटर्स के लिए नुकसान ही है.


इससे पहले बीसीसीआई ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि, 18 मई से खिलाड़ी आउटडोर स्किल आधारित ट्रेनिंग का हिस्सा हो सकते हैं. लेकिन अब बोर्ड ने ये साफ कर दिया है कि लॉकडाउन और कोरोना संकट को देखते हुए 31 मई से पहले कोई भी कैम्प लगाना मुश्किल है.


टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा है कि घर पर बैठकर कुछ न करना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल हो सकता है. ऐसे में आप अपनी एनर्जी का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में ये एक चैलेंज ही है जो सभी लोग अपना रहे हैं.


टीम मैनेजमेंट ने उन खिलाड़ियों की सूची तैयार की है जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए 6 से 8 हफ्ते का समय लग सकता है. अरूण ने ये भी बताया कि वो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ लगातार संपर्क में हैं. शमी टीम इंडिया के हर फॉर्मेट में शामिल हैं.


अरूण ने बताया कि वो मुझे लगातार वीडियो भेजते रहते हैं और मैं उन्हें हमेशा आत्मविश्वास देते रहता हूं और कहता हूं कि, तू ऐसे ही अभ्यास करते रह. तेरा एक दो साल और करियर में जुड़ जाएगा.