नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी राय जाहिर की है. घुटने की चोट के कारण सुरेश रैना पिछले साल आईपीएल के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं. लेकिन मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए रैना फिट नजर आ रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हों लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें नहीं छोड़ना चाहती है. हाल ही में सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन ने कहा था कि धोनी आईपीएल 2021 में भी चेन्नई की तरफ से खेलेंगे. 2021 के आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स धोनी को रिटेन करेगा. वहीं अब सीएसके के सीनियर खिलाड़ी सुरेश रैना ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए धोनी की ट्रेनिंग प्लानिंग के बारे में खुलासा किया है.

चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना इन दिनों चेन्नई में ट्रेनिंग कर रहे हैं. चेपक में ट्रेनिंग सेशन के बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फिटनेस और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने आगे कहा, धोनी आईपीएल के लिए इस साल मार्च से अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे. रैना ने कहा, ''धोनी संभवतः मार्च के पहले सप्ताह में चेन्नई आ रहे हैं. उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताते देखना बहुत अच्छा लग रहा है.''

भारतीय क्रिकेट में धोनी के भविष्य के बारे में सवाल करने पर कहा, ''अगर धोनी खेल छोड़ना चाहते तो बिना किसी शोर शराबे के छोड़ देते. मैं उन्हें खेलते देखना चाहता हूं. वह पूरी तरह फिट हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मुझे अब भी लगता है कि टीम को उनकी जरूरत है लेकिन यह विराट कोहली पर निर्भर है कि वह कैसे आगे बढ़ते हैं.''

ये भी पढ़ें

ऋषभ पंत को टीम से ड्रॉप करने पर सौरभ गांगुली बोले- यह फैसला कप्तान और टीम मैनेजमेंट का क्या केएल राहुल बन पाएंगे दूसरे राहुल द्रविड़? कैप्टन विराट कोहली का मानना तो यही है