कोलकाता: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के सुपरलीग ग्रुप बी मुकबाले में सुरेश रैना के धमाकेदार शतक से उत्तर प्रदेश ने बंगाल को 75 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में लगे रैना ने नाबाद 59 गेंदों में 126 रनों की तूफानी पारी पारी खेली. इस दौरान रैना ने 13 चौके और सात छक्के लगाये. इसके साथ ही रैना ने टी-20 क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए.

टी-20 में 7000 से अधिक रन बनाने वाले रैना भारत के दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. रैना के आगे टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली हैं जिनके नाम टी-20 में 7068 रन दर्ज है जबकि रैना के 7053 रन हैं.

इसके साथ ही रैना टी-20 में चौथा शतक लगाकर कोहली और रोहित शर्मा के भारतीय रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.

कप्तान रैना के अलावा अक्षदीप नाथ ने भी शानदार 80 रनों की पारी खेलकर रैना के साथ तीसरे विकेट के लिये 163 रन की साझेदारी की. उत्तर प्रदेश ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

बंगाल की टीम इसके जवाब में 16.1 ओवर में 160 रन पर आउट हो गयी. बंगाल की ओर से श्रीवत्स गोस्वामी ने सबसे अधिक 57 रन बनाये जबकि सुदीप चटर्जी ने 36 रन का योगदान दिया. वहीं उत्तर प्रदेश की तरफ चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 26 रन देकर चार और बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने 35 रन देकर तीन विकेट लिये.