भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर मौजूदा कप्तान विराट कोहली के बयान से खुश नहीं हैं. कोहली ने सौरव गांगुली को श्रेय देते हुए कहा था कि दादा ने जीत की प्रक्रिया शुरू की थी जिसे भारतीय टीम क्रिकेट के मैदान पर आगे बढ़ा रही है. कोहली ने यह बात बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में जीत के बाद कही.


स्टार स्पोर्ट्स पर पोस्ट-मैच शो में गावस्कर ने कहा, "यह एक शानदार जीत है, लेकिन मैं कुछ प्वाइंट्स बताना चाहूंगा. भारतीय कप्तान कोहली ने कहा था कि यह बात 2000 में दादा (गांगुली) की टीम के साथ शुरू हुई थी. मुझे पता है कि दादा बीसीसीआई अध्यक्ष हैं, इसलिए शायद कोहली उनके बारे में अच्छी बातें कहना चाहते थे. लेकिन भारत 70 और 80 के दशक में भी जीत रहा था. वह (कोहली) तब पैदा नहीं हुए थे.''


गावस्कर ने कहा, "बहुत से लोग अभी भी सोचते हैं कि क्रिकेट की शुरुआत केवल 2000 के दशक में हुई थी. लेकिन भारतीय टीम ने 70 के दशक में विदेशों में जीत हासिल की. ​​भारतीय टीम ने 1986 में भी जीत हासिल की. ​​भारत ने विदेशों में भी सीरीज जीती."


कोहली ने रविवार को ईडन गार्डन्स में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से सीरीज़ वाइटवॉश करने के बाद कहा, "यह सब दादा की टीम के साथ शुरू हुआ और हम अभी इसे आगे बढ़ा रहे हैं.'' उन्होंने कहा, "बॉलिंग ग्रुप अब निडर है और वे किसी भी बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए खुद पर विश्वास करते हैं. पिछले 3-4 सालों में हमने जो भी मेहनत की है उसके लिए हम पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं."