साउथैम्पटन: इंग्लैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में न चुने जाने के कारण निराश और गुस्सा हैं. ब्रॉड ने स्काई स्पोटर्स से कहा कि मैं 13 सदस्यीय टीम में शामिल था और मुझे बताया गया था कि पिच को देखते हुए मुझे चुना गया है. पहले मुझे पॉजिटिव फीडबैक मिला था.


उन्होंने आगे कहा, "मैच से एक दिन पहले शाम छह बजे मुझे पता चला कि हम इस स्थिति में अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज के साथ जाएंगे. मैंने एड स्मिथ से पिछली रात बात की थी. वह 13 खिलाड़ी चुनने में शामिल थे और उन्होंने पिच के मुताबिक चुने थे. मैं भविष्य को लेकर स्पष्टता चाहता हूं और मुझे सकारात्मक फीडबैक मिला था."


इसे समझना मेरे लिए काफी मुश्किल- ब्रॉड


ब्रॉड पिछली दो सीरीज़ में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने कहा कि वह टीम से बाहर जाने से निराश हैं.


उन्होंने कहा, "मैं भावुक इंसान हूं, लेकिन मेरे लिए बीते कुछ दिन काफी मुश्किल रहे हैं. मैं काफी निराश, गुस्सा और दुखी हूं, क्योंकि इसे समझना काफी मुश्किल है."


इस तेज़ गेंदबाज़ ने आगे कहा कि बीते कुछ सालों में मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है. ऐसे में अचानक टीम से ऐसे बाहर होने पर दुख होता है.


यह भी पढ़ें- 


सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के इस तेज़ गेंदबाज़ की तारीफों के बांधे पुल, बताया रिवर्स स्विंग का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़


ईडन गार्डन स्टेडियम का इस्तेमाल कोलकाता पुलिस कोरोना वायरस क्वॉरंटीन सेंटर के रूप में करेगी