नई दिल्ली: 'क्रिकेट के भगवान' और 'मास्टर ब्लास्टर' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का मानना है कि इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन रिवर्स स्विंग कराने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में से एक हैं. सचिन ने '100 एमबी एप' पर वेस्टइंडीज़ के पूर्व महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के साथ बातचीत में कहा कि एंडरसन पहले ऐसे गेंदबाज़ हैं जो रिवर्स स्विंग को भी रिवर्स कराते हैं.


सचिन ने कहा, 'शायद जेम्स एंडरसन दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज़ हैं, जो रिवर्स स्विंग को भी रिवर्स कराते हैं. मैंने जो अनुभव किया है, वो यह है कि एंडरसन गेंद को इस तरह पकड़ेंगे जैसे कि वो आउट स्विंग डाल रहे हों, लेकिन गेंद को छोड़ने के समय वो गेंद को अंदर लाने की कोशिश करते हैं.'


उन्होंने आगे कहा कि कई बल्लेबाज़ उनकी कलाई को देखते हैं, लेनिक वो करते क्या हैं कि वे आपको दिखाते हैं कि वह इसस्विंगर डालने जा रहे हैं, लेकिन वह गेंद को बाहर मूव करा देते हैं. जिससे बल्लेबाज़ों को उनके खिलाफ दिक्कत होती है.


मैं एंडरसन को काफी अच्छा गेंदबाज़ मानता हूं- सचिन


इस महान खिलाड़ी ने आगे कहा कि वो क्या करते हैं, वो आपको आउटस्विंगर खेलने के लिए प्रेरित करते हैं और गेंद तीन-चौथाई लैंग्थ कवर करने के बाद गेंद बाहर जाएगी और यह मेरे लिए नया था. उनके साथी स्टुअर्ट ब्रॉड भी अब यही करने लगे हैं.


उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले किसी ने भी यह नहीं किया. अब मैंने देखा है कि ब्रॉड भी यही कर रहे हैं. लेकिन एंडरसन ने यह काफी पहले शुरू कर दिया था. इसलिए मैं उन्हें काफी अच्छा गेंदबाज मानता हूं. वह रिवर्स स्विंग करने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं.


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्याजा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं एंडरसन


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज़ गेंदबाज़ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के ही नाम है. एंडरसन अब तक 152 टेस्ट में 587 विकेट ले चुके हैं. वहीं एंडरसन इंग्लैंड के लिए टेस्ट और वनडे दोनों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं.


यह भी पढ़ें- 


पीसीबी ने कनेरिया से कहा, यदि आप क्रिकेट खेलना फिर से शुरू करना चाहते हैं, तो ईसीबी से संपर्क करें


सौरव गांगुली को आईपीएल नहीं एशिया कप पर ध्यान देना चाहिए: राशिद लतीफ