नई दिल्ली: स्टीव स्मिथ का 2 साल का बैन इस रविवार खत्म हो चुका है ऐसे में वो एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बनने के योग्य हो गए हैं. फिलहाल कोरोना की वजह से सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स रद्द हो चुके हैं ऐसे में देखना होगा कि जब क्रिकेट की शुरूआत होती है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया क्या फैसला करती है. साल 2018 में बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद स्मिथ पर 2 साल का बैन लगा दिया गया था. स्मिथ ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि वह खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वो शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए जिम में ट्रेनिंग कर रहे हैं और 10 किमी की दौड़ लगा रहे हैं. पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने यह भी कहा कि आईपीएल होने की संभावना न के बराबर लग रही है. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन यानी आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने भी स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया था. कोरोना की वजह से आईपीएल 2020 भी फिलहाल 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया है. ऐसे में आईपीएल में भी स्मिथ की कप्तानी अधर में लटकी हुई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई की अगर बात करें तो फिलहाल टेस्ट के कप्तान टिम पेन हैं और टी20, वनडे के कप्तान एरॉन फिंच हैं. ऐसे में स्टीव स्मिथ पर से बैन हटने के बाद किसकी कप्तानी जाएगी या रहेगी, इसपर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि दोनों कप्तान अच्छा कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि स्मिथ थोड़े समय बाद ही टीम की कमान संभालेंगे.