SRH vs KKR: आईपीएल 2020 का 35वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में कोलकाता ने पहले खेलने के बाद हैदराबाद को 164 रनों का लक्ष्य दिया है. कोलकाता के लिए अंत में दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदो में नाबाद 29 रन बनाए. वहीं इयोन मोर्गेन ने 23 गेंदो में 34 रनों की पारी खेली.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत शानदार रही. राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए छह ओवर में 48 रन जोड़े. त्रिपाठी 16 गेंदो में 23 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर आउट हुए. अपनी छोटी सी पारी में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया.
इसके बाद गिल और नितीश राणा ने दूसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की. 87 रनों के स्कोर पर गिल 36 रन बनाकर राशिद खान का शिकार हुए. इसके तुरंत बाद नितीश राणा भी विजय शंकर की गेंद पर आउट हो गए. राणा ने तीन चौको और एक छक्के की बदौलत 20 गेंदो में 29 रन बनाए.
12.1 ओवर में 88 रनों पर तीन विकेट गिर जाने के बाद कप्तान इयोन मोर्गेन ने आंद्रे रसेल को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा, लेकिन रसेल का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा. उन्होंने 11 गेंदो में सिर्फ 9 रन बनाए.
इसके बाद दिनेश कार्तिक और कप्तान इयोन मोर्गेन ने हैदराबाद के गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया. कार्तिक ने सिर्फ 14 गेंदो में दो चौको और दो छक्को की बदौलत नाबाद 29 रनों की पारी खेली. वहीं मोर्गेन ने 23 गेंदो में 34 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. हालांकि, वह काफी महंगे भी साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर में 40 रन खर्च किए. इसके अलावा बसिल थंपी, विजय शंकर और राशिद खान को एक-एक सफलता मिली.