भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भारत की बेंच स्ट्रेंथ से प्रभावित हैं और इसके लिए उन्होंने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को इसका पूरा श्रेय दिया है. सौरव का मानना है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के रूप में राहुल ने अपनी भूमिका बेहद समर्पण के साथ निभाई है. दरअसल, राहुल द्रविड़ को साल 2019 के जुलाई में एनसीए का प्रमुख नियुक्त किया गया था.


वहीं भारत ने अपने कुछ बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया डाउन अंडर में मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की पसंद के साथ एक अविश्वसनीय श्रृंखला जीत हासिल की थी. जिसके बाद ये कहना गलत नही होगा कि भारत में बैक टू बैक टेस्ट सीरीज़ जीतने के लिए युवाओं का उत्थान महत्वपूर्ण रहा है, और इसका पूरा श्रेय सौरव गांगुली राहुल द्रविड़ को दे रहे हैं.


द्रविड़ का NCA में प्रदर्शन ?:
सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में बताया कि राहुल द्रविड़ ने एनसीए में शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर दोनों में गांगुली को एक अलग प्रतिभा नजर आती है. बीसीसीआई अध्यक्ष ने बताया कि सिराज ने अपनी तेज गेंदबाजी से टेस्ट डेब्यू पर 3/37 और 2/40 रन बनाए, इसके बाद ब्रिस्बेन में फाइनल मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की.


जबकि दूसरी ओर शार्दुल ने अपने डेब्यू के दम पर मैच में सात विकेट चटकाए और बल्ले से अहम 67 रन बनाए.  दोनों की तारीफों के कसीदे पड़ते हुए गांगुली ने कहा कि पिछले साल सभी ने बुमराह के बारे में बात की थी, लेकिन भारत उसके बिना भी जीतता है. ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज ने टीम को जीत दिलाई है.


T20I के लिए उत्साहित हैं गांगुली:
गांगुली ने बताया कि वो एंजियोप्लास्टी के दो राउंड के बाद अच्छा महसूस कर रहे हैं और भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे या तीसरे टी 20i मैच के लिए तैयार हैं और वो अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की यात्रा करेंगे. बतादें कि पांच मैचों की T20I श्रृंखला शुक्रवार से शुरू हो रही है, जिसमें दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में सभी खेल हो रहे हैं, और BCCI अध्यक्ष ने अपनी यात्रा के लिए उत्सुकता दिखाते हुए कहा कि वो यात्रा करेंगे और T20I के लिए जाएंगें साथ ही कहा कि वो कोविड 19 की वैक्सीन लगवा कर ही जाएंगे.


इसे भी  पढ़ेंः


शाहिद अफरीदी ने अपने होने वाले दामाद से कहा- जोड़ियां जन्नत में बनती है, मिला ये जवाब


महिला दिवस पर सचिन तेंदुलकर ने इन 9 महिलाओं का जिक्र कर कही ये खास बात