जर्मनी ही नहीं वर्ल्ड कप खिताब बचाने उतरी इन टीमों को भी मिली है पहले मुकाबले में हार
स्पेन की टीम ने 2010 में अपना पहला फीफा वर्ल्ड कप जीता था. लेकिन जब स्पेन की टीम 2014 में अपना खिताब बचाने के लिए मैदान में उतरी तो उसे नीदरलैंड के हाथों 5-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
1938 में इटली ने दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 12 साल के अंतराल के बाद जब इटली की टीम अपने खिताब को बचाने उतरी तो उसके स्वीडन के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था.
1982 में भी अर्जेंटीना को बेल्जियम के हाथों पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. 1978 में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप को अर्जेंटीना ने पहली बार जीता था.
1986 में अर्जेंटीना की टीम ने अपना दूसरा वर्ल्ड कप खिताब जीता था. लेकिन जब अर्जेंटिना 1990 के फीफा वर्ल्ड कप में अपना खिताब बचाने के लिए उतरी तो उसके कैमरून ने 1-0 से पटखनी दे दी.
ऐसा ही 2002 में फ्रांस की टीम के साथ भी हुआ था. 1998 में जिदेन के जादू से वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली फ्रांस को 2002 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में सेनेगल ने 1-0 से मात दी थी.
रविवार को फीफा वर्ल्ड कप 2018 में सबसे बड़ा उलटफेर तब देखने को मिला जब मेक्सिको ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 1-0 से मात दे दी है. हालांकि यह पहला मौका नहीं था जब किसी मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन को वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में ही हार का सामना करना पड़ा हो.