भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन मैदान पर ही चौके छक्के नहीं लगाते, वह सोशल मीडिया पर भी अपने पोस्ट से धूम मचाते रहते हैं. गब्बर का ये खास अंदाज उनके फैन्स को भी बेहद पसंद आता है. अक्सर वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले धवन का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. धवन वीडियो में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा के साथ भांगड़ा करते दिख रहे हैं. बता दें कि धनश्री कोरियोग्राफर और डांसर हैं उनके डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किये और देखे जाते हैं.


शिखर धवन और धनश्री वर्मा दोनों ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. वीडियो में दोनों को भांगड़ा डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को अब तक लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं और तमाम क्रिकेटर कमेंट कर दोनों के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं.


धनश्री ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- भांगड़ा इन गब्बर स्टाइल. दोनों ने साथ में इंस्टाग्राम रील में भी आग लगा दी. वहीं धवन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा सुपर प्रतिभाशाली और मजेदार धनश्री के साथ डांस फ्लोर पर हिट.





बता दें कि धनश्री वर्मा भारत-इंग्लैंड सीरीज़ के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ थीं. चहल आईपीएल की तैयारियों के लिये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ जुड़ गए हैं. वहीं, धवन दिल्ली कैपिटल टीम के साथ जुड़ गए हैं. इस बार दिल्ली कैपिटल्स रिषभ पंत की कप्तानी में इस सीजन में खेलेगी. पंत को आगामी सत्र के लिए दिल्ली की टीम की कमान सौंपी गई है. टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं.