नई दिल्ली/कोलंबो: शार्दुल ठाकुर के करिअर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी के साथ सभी गेंदबाज़ों के मिले जुले प्रदर्शन की मदद से बारत ने श्रीलंका को 152 रनों पर रोक दिया. श्रीलंका ने आर. प्रेमदासा स्टेडियम में सोमवार को जारी निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के चौथे मैच में 19 ओवरों में भारत के सामने 153 रनों की चुनौती रखी है. बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ जिसकी वजह से ओवरों की संख्या घटा दी गई.

टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने मेज़बान टीम को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. उपुल थरंगा ने 22 रनों का योगदान दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया. लेकिन श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सकी और 96 के कुल स्कोर पर थरंगा का विकेट गंवाने के बाद लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही.

अंत में शनाका-परेरा ने कुछ हाथ दिखाए और टीम को ये स्कोर दिया.

भारत के लिए शार्दूल ठाकुर ने महज़ 27 रन खर्चते हुए चार विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले. विजय शंकर और जयदेव उनादकट को एक-एक सफलता मिली.

इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी.